Ticker

6/recent/ticker-posts

सेवा सप्ताह : लायंस क्लब अजमेर द्वारा विभिन्न सेवा कार्य


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर द्वारा विभिन्न सेवा कार्यो के साथ ही सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई ।  डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल द्वारा घोषित सेवा सप्ताह के तहत क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन हनुमान दयाल बंसल , चेयरमैन बंसल भगवानदास बसंतीदेवी सोसायटी के सौजन्य से शनिवार को अपना घर वृद्धाश्रम में 120 प्रभुजन को अल्पाहार कराया गया। तत्पश्चात लोहागल रोड स्थित श्रीपुष्कर गौआदि पशुशाला में गौ माता के लिए एक टेंपो हरे चारे का दिया ।  महाराणा प्रताप उद्यान में ट्री गार्ड सहित पौधारोपण कर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया । जिसमे 5-5 फुट के अशोक, नीम, गुलमोहर आदि के छायादार पौधे लगाए गए । क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी ने बताया कि पंचशील स्थित सर्वधर्म  मंदिर में श्यामबाबा की मूर्ति हेतु 51000/ का चेक पंचशील विकास समिति सेक्टर सी के अध्यक्ष को  प्रकाश बंसल एवम मानसी बंसल की ओर से दिया गया । क्लब सचिव टीकमचंद जैन ने बताया कि जीव दया कार्यक्रम के तहत लायन उषा बंसल की ओर से गंज स्थित कबूतर शाला में कबूतरों को 50 किलो  मक्की दाना एवम  पचकुंड स्थित डियर पार्क में हिरण एवम् बंदरों को बिस्कुट ब्रेड केले चने सब्जी खिलाई गई । कोषाध्यक्ष लायन विष्णु चौधरी ने बताया कि पुष्कर में देवनगर रोड स्थित सिद्धेश्वर गौ शाला में 600 से अधिक गौ माताओ को एक ट्राली हरी ताज़ा पोष्टिक सब्जी का अर्पित किया गया । इस अवसर पर लायन रामकिशोर गर्ग, लायन मुकुल डाणी, संजय गनेरीवाला, सुनील तायल सहित अन्य उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ