अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं राजस्थान राज्य गांधी स्मारक निधि के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्यों एवं सिद्धान्तों से विद्यार्थियों को रूबरू कराने हेतु सर्वोदय विचार परीक्षा नवंबर माह में होगी। इस परीक्षा में राज्य के विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 एवं महाविद्यालयों में अध्ययनरत नियमित परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। इसकी आवेदन प्रक्रिया शनिवार से प्रारम्भ होगी और 30 सितंबर तक आवेदन किया जा सकेगा। इस परीक्षा हेतु आवेदन निशुल्क होगा।
बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जारोली ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्ष 2021-22 का बजट पेश करते हुए सर्वोदय विचार परीक्षा के आयोजन की घोषणा की थी। बजट घोषणा करते समय मुख्यमंत्री गहलोत ने स्पष्ट किया था कि ’’विद्यार्थियों में गांधीजी के विचारों एवं मूल्यों के प्रसार हेतु सर्वोदय विचार परीक्षा का आयोजन तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति व अन्य डम्त्प्ज् आधारित प्रोत्साहन हेतु छात्र-छात्राओं को यह परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा।‘‘ उन्होंने कहा कि सर्वोदय विचार परीक्षा जैसी परिकल्पना बापू की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाने में एक कारगर उपाय सिद्ध होगी।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के लिए दो ग्रुप होंगे। महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी ग्रुप-1 तथा विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी ग्रुप-2 की परीक्षा में भाग लेंगे। इस परीक्षा के प्रश्न पत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रशन होंगे, जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम महात्मा गांधी के जीवनवृत, उनके आदर्श एवं समर्पण संबंधित पुस्तकों से रहेगा। परीक्षा आयोजन की संभावित तिथि नवंबर के द्वितीय या तृतीय सप्ताह में होगी, जिसकी सूचना यथासमय बोर्ड की वेबसाइट और समाचार पत्रों के माध्यम से जारी कर दी जायेगी। परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम और दिये जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। इस परीक्षा के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में परीक्षा केन्द्र बनाये जायेंगे। विद्यार्थी इस परीक्षा हेतु आवेदन अपने महाविद्यालय/विद्यालय प्रधान के माध्यम से ही आॅनलाईन कर सकेगा।
0 टिप्पणियाँ