Ticker

6/recent/ticker-posts

रीट परीक्षा 2021 : 3 अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए जाएंगे, कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के सुव्यवस्थित आयोजन के लिए 3 अतिरिक्त अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए  जाएंगे।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रीट परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए केन्द्रीय बस स्टैण्ड के अतिरिक्त 3 अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए जाएंगे। रीजनल कॉलेज तिराहा पुष्कर रोड़, सात पीपली बालाजी आदर्श नगर नसीराबाद रोड तथा हजारी बाग ब्यावर रोड पर अस्थाई बस स्टैण्ड बनाए गए है। इन बस स्टैण्डों की व्यवस्था के लिए प्रशासनिक कैम्प स्थापित किए जाएंगे। इन कैम्पों में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। इनके द्वारा परीक्षा दिवस रविवार 26 सितम्बर को सुबह 10 बजे से अभ्यर्थियों की रवानगी तक विभिन्न व्यवस्थाओं को अंजाम दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रोडवेज बस स्टैण्ड पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट महावीर सिंह को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अस्थाई बस स्टैण्ड रीजनल कॉलेज तिराहा पुष्कर रोड़ पर स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक अनुपमा टेलर, सात पीपली बालाजी आदर्श नगर नसीराबाद रोड पर पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के अतिरिक्त महानिरीक्षक भगवत सिंह राठौड़ तथा हजारी बाग ब्यावर रोड पर सहायक कलेक्टर तारामती वैष्णव कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे। इसी प्रकार अजमेर रेलवे स्टेशन के कार्यपालक मजिस्ट्रेट अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त अशोक कुमार चौधरी होंगे।

उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रशासनिक कैम्प के अलावा 25 एवं 26 सितंबर को रात्रि में निःशुल्क आवास व्यवस्था विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। ब्यावर, किशनगढ एवं केकड़ी के उपखण्ड मजिस्ट्रेट भी प्रशासनिक कैम्प लगवाकर परीक्षार्थियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ