अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रान्त 3233 ई 2 के प्रान्तीय कार्यक्रम भूख निवारण के तहत विभिन्न क्लब्स द्वारा कच्ची बस्तियों में सेवा कार्य किये गए। डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि कार्यवाहक प्रान्तपाल लायन संजय भंडारी द्वारा घोषित सेवा सप्ताह के अंतिम दिन भूख निवारण कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब अजमेर वेस्ट द्वारा पंचशील झलकारी बाई स्मारक के निकट लोहार बस्ती में 30 पैकेट्स सूखी खाद्य सामग्री क्लब के साथियों के सहयोग से वितरित की गई।
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में पूर्व प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, पूर्व अध्यक्ष लायन राकेश शर्मा, लायन अमितप्रभा शुक्ला, लायन प्रदीप बंसल, लायन सीमा पाठक, लायन रियाज़ मंसूरी, आर पी गुप्ता, लायन वीना उप्पल, लायन सहित अन्य मौजूद थे । क्लब सचिव लायन आर पी गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक किट में आटा, चावल, शक्कर, चाय, तेल आदि सामग्री शामिल है । इसी तरह लायंस क्लब अजमेर शौर्य एवम प्रथ्वीराज द्वारा विभिन्न कच्ची बस्तियों के अभावग्रस्त परिवारों को फ़ूड पैकेट प्रदान किये गए ।
0 टिप्पणियाँ