Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल के रजिस्ट्रेशन 30 तक


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राज्य सरकार द्वारा नवंबर में होने वाले राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के लिए 30 सितंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। खिलाड़ी ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जिला खेल अधिकारी अधिकारी ओमप्रकाश बारिया ने बताया कि राजस्थान में नवंबर माह में प्रस्तावित राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के जरिए सरकार की ओर से अब ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने पर फोकस किया जाएगा। इसके लिए अभी खिलाडियों का ऑनलाइन एवं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए स्कूल के शिक्षकों व पंचायत कार्मिकों की ओर से गांवों के खिलाडियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में सरकार की ओर से छह खेल शामिल किए गए है। इसके लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सेनी जी के निर्देशानुसार जिले की ग्राम पंचायतों की स्कूलों में बनाए गए खेल मैदानों की वास्तविक स्थिति का अवलोकन व ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाया जा रहा है।

जिला खेल अधिकारी बारिया ने बताया की खिलाडियों को रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाईल के प्ले स्टोर में RGok डाउनलोड कर आन-लाईन, ई-मित्र पर 10 रुपए देकर या आफलाईन द्वारा रजिस्ट्रेशन 30 सितंबर तक करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में किसी भी प्रकार की आयु सीमा नहीं है।

ऎसे होगा आयोजन

ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन पहले ग्राम पंचायत स्तर पर होगा इसमें विजेता खिलाड़ी ब्लॉक स्तर पर खेलों में भाग लेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर विजेता रहने वाले खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिता में भाग लेगे। ग्राम पंचायत व ब्लॉक स्तर पर माह नवम्बर 2021 व जिला व राज्य स्तर की प्रतियोगिता माह दिसम्बर 2011 में प्रस्तावित है।

ग्रामीण ओलम्पिक में ये खेल शामिल है

राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कब्बड़ी, खो-खो, वॉलीबाल, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट व हॉकी खेल शामिल है। खेल प्रतियोगिताएं पंचायत स्तर पर दो दिन, ब्लॉक स्तर पर चार दिन, जिला स्तर पर दो दिन तथा प्रदेश स्तर पर दो दिन होगी। प्रतियोगिता में विजेता टीम ही आगे की प्रतियोगिता में भाग ले सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ