अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया गुरूवार से प्रारम्भ होगी। इस परीक्षा के लिए सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ 27 सितम्बर तक आवेदन किया जा सकेगा। एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 05 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिये छः सौ रूपये तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिये छः सौ पचास रूपये निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क सौ रूपये प्रति विषय पृथक से देय होगा एवं विशेष आवश्यकता वाले छात्र (CWSN) दृष्टिबाधित परीक्षार्थी/दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र/पुत्रियों/पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है किन्तु इन्हे टोकन शुल्क पचास रूपये जमा कराना होगा।
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.पी. जारोली ने बताया कि विद्यालयों द्वारा बोर्ड की वेबसाईट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in पर स्वहपद करके आवेदन-पत्र भरे जा सकेंगे। नियमित परीक्षार्थी स्वयं के विद्यालय तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थी निकटतम अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-पत्र अग्रेषित करवा सकेंगे। परीक्षार्थी स्वयं के बैंक के माध्यम से आवेदन-पत्र अग्रेषित नहीं करवा सकेंगे। नेशनल कॉउन्सिल फोर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) से आई.टी.आई. अथवा पोलिटेक्निक उत्तीर्ण परीक्षार्थी समकक्षता प्राप्त करने तथा माध्यमिक/उच्च माध्यमिक परीक्षा (व्यावसायिक) हेतु भी उपरोक्त निर्धारित तिथियों में ऑनलाईन आवेदन पत्र भरना अनिवार्य है। निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाईन आवेदन से पूर्व बोर्ड का सम्बद्धता शुल्क जमा करवाना आवश्यक होगा। इसके अभाव में ऑनलाईन आवेदन हेतु लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।
डॉ. जारोली ने बताया कि परीक्षा आवेदन करने वाले अन्य बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों को राजस्थान बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। केन्द्रीय मा.शि.बो.नई दिल्ली एवं राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड, जयपुर सहित देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों के शाला प्रधान ऑनलाईन पात्रता प्रमाण पत्र निर्धारित फार्मेट के अनुसार पूर्ति कर तथा चालान से शुल्क जमा करवाकर ऑनलाईन प्राप्त कर सकेंगे। पात्रता प्रमाण पत्र के क्रमांक का सही-सही उल्लेख आवेदन पत्र पर करने के पश्चात् ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा। विद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाईन ही भरे जा सकेंगे है। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम नम्बर 0145-2632866, 2632867 व 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
0 टिप्पणियाँ