Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे : अजमेर मंडल पर "स्वच्छता पखवाड़ा" का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर मंडल पर 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

आज पखवाड़े के प्रथम दिन अजमेर सहित  मंडल के अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, मारवाड़ जं., आबूरोड, फालना, मावली जं., ब्यावर तथा नसीराबाद स्टेशन सहित विभिन्न स्टेशनों पर रेलवे परिसर व कार्यालयों में रेलकर्मियों द्वारा  "स्वच्छता शपथ" ग्रहण की गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित मंडल के अधिकारियों व  रेलकर्मियों द्वारा  स्वच्छता की शपथ लेकर स्वच्छता पखवाडे की शुरूआत की गई। आज  "स्वच्छता जागरूकता दिवस" के रूप में मनाते हुए परिसर की समग्र स्वच्छता  एवम प्लास्टिक का  इस्तेमाल न करने हेतु रेल कर्मियों को प्रेरित किया गया। 

स्वच्छता पखवाडे में 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रत्येक दिन को अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) - स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छता सवांद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी,  स्वच्छ परिसर, स्वच्छ नीर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ हॉस्पिटल/ रेलवे कॉलोनी तथा स्वच्छ प्रतियोगिता के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया   जायेगा । इसके अतिरिक्त स्वच्छता वेबिनार, श्रमदान, पौधारोपण, सेमीनार आदि गतिविधियों का भी आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के दौरान किया जायेगा |   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ