अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर मंडल पर 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत मंगलवार को सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत मंडल के विभिन्न कार्यालयों, अस्पतालों, वर्कशॉप, रेलवे कॉलोनियों सहित विभिन्न रेलवे परिसरों में वृक्षारोपण किया गया| मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय समीप स्थित जी एल ओ स्पोर्ट्सग्राउंड में मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने अपर मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार व संदीप चौहान व शाखा अधिकारियों के साथ वृक्षारोपण कर स्वच्छ पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया | इसके अतिरिक्त मंडल के विभिन्न स्टेशनों, रनिंग रूम, जोनल ट्रेंनिंग सेंटर उदयपुर, डीजल शेड आबूरोड, आर डी आई मारवाड़ जं और अजमेर, कोचिंग डिपो मदार व कोचिंग डिपो उदयपुर में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया |
उल्लेखनीय है की 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े में प्रत्येक दिन को अलग-अलग विषयवस्तु (थीम) - स्वच्छता जागरूकता, स्वच्छता सवांद, स्वच्छ स्टेशन, स्वच्छ रेलगाड़ी, स्वच्छ परिसर, स्वच्छ नीर, स्वच्छ आहार, स्वच्छ प्रसाधन, स्वच्छ पर्यावरण, स्वच्छ हॉस्पिटल/ रेलवे कॉलोनी तथा स्वच्छ प्रतियोगिता के आधार पर मनाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त स्वच्छता वेबिनार, श्रमदान, पौधारोपण, सेमीनार आदि गतिविधियों का भी आयोजन स्वच्छता पखवाड़े के दौरान किये जा रहे है।
0 टिप्पणियाँ