अजमेर (AJMER MUSKAN)। 16 सितंबर से 2 अक्टूबर 2021 तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत गुरुवार को अजमेर मंडल के सभी स्टेशनों पर "स्वच्छ प्रसाधन दिवस" मनाया गया जिसके अंतर्गत मंडल के स्टेशनों, कोचिंग डिपो व परिसरों में स्थित शौचालयों की सफाई की गई, साथ ही वृक्षारोपण भी किया गया। मंडल के प्रमुख स्टेशनों अजमेर, उदयपुर, आबू रोड, भीलवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, कोचिंग डिपो मदार व उदयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर शौचालय व पेशाबघर तथा ट्रेनों में शौचालयों की सफाई हेतु सघन सफाई अभियान चलाया गया जिसमें रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ