अगस्त माह में बिना टिकट के 123 केस बनाकर सर्वाधिक राशि प्राप्त की
अजमेर (AJMER MUSKAN)। अंकिता कपूर, टिकट निरीक्षक, अजमेर जं. टिकिट चैकिंग शाखा की स्टेशनरी शाखा में पद स्थापित रेलकर्मी को शुक्रवार को अर्चना श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे ने अगस्त माह में सम्पूर्ण जोन में बिना टिकट यात्रा के सर्वाधिक केस बनाकर राजस्व अर्जित करने के लिये पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार अंकिता कपूर, टिकट निरीक्षक, अजमेर जं. ने अगस्त माह में उत्तर पश्चिम रेलवे पर अगस्त माह में बिना टिकट यात्रा करने के सर्वाधिक 123 केस बनाकर 47 हजार 960 रूपये का राजस्व अर्जित किया। इस उपलब्धि के लिये अंकिता कपूर, टिकट निरीक्षक, अजमेर जं. को अर्चना श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा 11 सौ रूपये नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ