Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे : परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु अनारक्षित परीक्षा स्पेशल बाड़मेर-अजमेर-बाड़मेर तथा भोपाल-अजमेर-भोपाल के मध्य किया जा रहा है। 

1. बाड़मेर-अजमेर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल

गाड़ी संख्या 09675, बाड़मेर-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को बाड़मेर से 22.30 बजे रवाना होकर 26 सितंबर को 07.00 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09676, अजमेर-बाड़मेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को अजमेर से 20.15 बजे रवाना होकर 27 सितंबर को 04.40 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 08 अनारक्षित द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे। यह गाड़ी मार्ग में बालोतरा, समदडी, पाली मारवाड़, मारवाड़ जं., सोजत रोड तथा ब्यावर स्टेशनों पर ठहराव करेगी |  समय-सारणी निम्नानुसार रहेगी

2. भोपाल-अजमेर-भोपाल स्पेशल रेलसेवा का संचालन

गाड़ी संख्या 09824  भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को भोपाल से 12.30 बजे रवाना होकर 27 सितंबर को 03.15 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09823 अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 27 सितंबर को अजमेर से 05.55 बजे रवाना होकर 21.30 बजे भोपाल पहुंचेगी। यह रेलसवा मार्ग में बीना, अशोक नगर, गुना, रूठियाई जं., छबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मांडलगढ, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 05 द्वितीय शयनयान, 15 द्वितीय साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे | समय-सारणी निम्नानुसार रहेगी:

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी

रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु एवं यात्री यातायात को देखते हुए अजमेर मंडल से संबंधित 04 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 

1. गाड़ी संख्या 02993/02994 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोल्लिा स्पेशल में दिल्ली सराय रोहिल्ला से 26 सितंबर को एवं उदयपुर सिटी से 27 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

2. गाड़ी संख्या 09666/09665  उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 27 सितंबर को एवं खजुराहो से 29 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 

3. गाड़ी संख्या 09709/09710 उदयपुर सिटी-कामख्या-उदयपुर सिटी स्पेशल में उदयपुर सिटी से 27 सितंबर को एवं कामख्या से 30 सितंबर को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। 

4. गाड़ी संख्या 02923/02324  अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर स्पेशल में 24 सितंबर से 30 सितंबर तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ