अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु अजमेर मंडल से संबंधित 04 जोड़ी अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन जयपुर-उदयपुर-खातीपुरा(जयपुर), अजमेर-आगराकैंट-अजमेर (02 जोड़ी), दिल्ली-भीलवाड़ा-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप) के मध्य संचालन किया जा रहा है।
1..जयपुर-उदयपुर सिटी-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09781 जयपुर-उदयपुर सिटी परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को जयपुर से 20.55 बजे रवाना होकर 26 सितंबर को 04.30 बजे उदयपुर सिटी पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09782 उदयपुर सिटी-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को उदयपुर सिटी से 20.10 बजे रवाना होकर 27 सितंबर को 5:30 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 08 अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
2...अजमेर-आगराकैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 09641 अजमेर-आगराकैंट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को अजमेर से 8 बजे रवाना होकर 15.30 बजे आगराकैंट पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09642 आगराकैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को आगराकैंट से 20.20 बजे रवाना होकर 26 सितंबर को 4.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 8 अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
3... अजमेर-आगराकैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 09643 अजमेर-आगराकैंट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को अजमेर से 19.50 बजे रवाना होकर दिनांक 27.09.21 को 03.00 बजे आगराकैंट पहुचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09644 आगराकैंट-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 27 सितंबर को आगराकैंट से 04.15 बजे रवाना होकर 13.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 08 अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
4. दिल्ली-भीलवाड़ा-दिल्ली परीक्षा स्पेषल रेलसेवा (01 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01640 दिल्ली-भीलवाड़ा परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 25 सितंबर को दिल्ली से 21.40 बजे रवाना होकर 26 सितंबर को 07.15 बजे भीलवाड़ा पहुंचेंगे। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01639 भीलवाड़ा-दिल्ली परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को भीलवाड़ा से 20.30 बजे रवाना होकर 27 सितंबर को 06.07 बजे दिल्ली पहुंचेगी। इस रेलसेवा में 18 अनारक्षित द्वितीय साधारण एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
रेलवे प्रशासन परीक्षार्थियों/यात्रियों से अपील करता है कि रेलवे के अधिकांश रेलखण्ड विद्युतीकृत हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अतः अनुरोध है कि रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है।
0 टिप्पणियाँ