Ticker

6/recent/ticker-posts

रीट परीक्षा 2021: आमजन से सहयोग की अपील, अति आवश्यक होने पर ही परीक्षा दिवस को निकले बाहर


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के आयोजन में आमजन से सहयोग करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अपील की गई है। परीक्षा दिवस को अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है।

जिला मजिस्ट्रेट प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 का आयोजन रविवार 26 सितम्बर को किया जाएगा। अजमेर जिले में यह परीक्षा 179 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा की प्रथम पारी सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इनमें लगभग 58 हजार 411 परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है। अजमेर शहर, ब्यावर, किशनगढ, केकड़ी एवं नसीराबाद में परीक्षार्थियों की बड़ी उपस्थिति रहेगी।

उन्होंने कहा कि जिले में एक साथ परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या आने से भीड-भाड, जाम सहित कई प्रकार की असामान्य परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है। इससे होने वाली असुविधा से बचने के लिए आमजन से सहयोग की अपेक्षा की जाती है। इस दिन आमजन से अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की गई है। व्यक्तियों को परीक्षा दिवस के दिन अपने स्थान को छोड़ने से बचना चाहिए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ