अजमेर (AJMER MUSKAN)। रीट परीक्षा 2021 के दौरान परीक्षार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न संस्थाओं को आगे आकर कार्य करने के संबंध में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में जिले के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को असुविधा से बचाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों ने व्यापारिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से विस्तृत विचार विमर्श किया। परीक्षार्थियों के रहने, खाने, पेयजल एवं परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्थाओं से आगे आने के संबंध में वार्ता की गई। स्वयंसेवी संस्थाओं से परीक्षार्थियों को फूड पैकेट उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर प्रोटोकॉल अधिकारी आलोक जैन, सहायक कलेक्टर तारामती वैष्णव, पुलिस उप अधीक्षक पार्थ शर्मा एवं डॉ. प्रियंका रघुवंशी, यातायात निरीक्षक नीतू राठौड, जवाहर फाउंडेशन के शिव कुमार बंसल, अजमेर सर्राफा संघ के अशोक बिंदल, अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, अग्रवाल समाज के शैलेंद्र अग्रवाल, समाजसेवी मोहनलाल, लक्ष्मीकांत मंत्री, राजीव मेहता, विकास लालवानी, अक्षय पात्र एवं इंदिरा रसोई के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ