अजमेर (AJMER MUSKAN)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि रीट-2021 के प्रवेश-पत्रों में जो प्रविष्टियां है, वेे अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करते समय ऑनलाइन दर्ज की गई सूचनाओं पर अक्षरशः आधारित है। बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डाॅ डी .पी. जारोली ने बताया कि विद्यार्थी द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना यथा नाम, पिता का नाम, लिंग, फोटो, जन्म तिथि का ही रीट के प्रवेश पत्र में इन्द्राज किया गया है, सिर्फ मात्र रोल नम्बर व परीक्षा केन्द्र का आवंटन व प्रविष्टि बोर्ड स्तर पर की गई है। रीट की परीक्षा पूर्व में 25 अप्रेल तत्पश्चात् 20 जून को निर्धारित थी, बाद में यह 26 सितम्बर को निर्धारित हुई।
बोर्ड स्तर पर 9 अगस्त को राज्य के सभी प्रमुख समाचार पत्रों के माध्यम से अभ्यर्थियों को सूचित किया गया कि वे परीक्षा आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्र्रुटि रह गयी है तो वे 31 अगस्त तक भाषा विषयों में तथा अन्य सभी प्रकार के संशोधन परीक्षा आयोजन तिथि तक ऑफलाइन रू. 300/- प्रति संशोधन की दर से करा सकेंगे। विधवा श्रेणी के संशोधन निःशुल्क करने का प्रावधान किया गया था।
बोर्ड अध्यक्ष ने यह स्पष्ट किया कि कुछ समाचार पत्रों में परीक्षा अभ्यर्थियों के परीक्षा प्रवेश-पत्र में लिंग/फोटो/वर्ग बदलने संबंधी समाचार प्रकाशित हुऐ है, जो पूर्णतया निराधार है। वास्तविकता तो यह है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय विद्यार्थी ने जो सूचनाऐं भरी, उसका उसने अपनी हार्ड काॅपी से सत्यापन नहीं किया। यदि, अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने के पश्चात् तत्काल अपने हार्ड काॅपी से अपने द्वारा दर्ज की गई सूचनाओं की जांच कर लेता तो उसे आज परेशानी नहीं होती।
केवल भाषा, लिंग एवं फोटो सम्बन्धी संशोधन परीक्षा पूर्व होना आवश्यक था, जो परीक्षार्थी द्वारा समय रहते नहीं कराया गया, फिर भी परीक्षार्थियों को उनके हित में केवल दो दिवस का समय देते हुऐ वेबसाईट पर अपना प्रवेश-पत्र में उपरोक्त सुधार सम्बन्धी सूचना (स्वयं की आई.डी. के साथ) अपलोड किये जाने का अन्तिम अवसर दिया जाता है। इसके लिए रीट कार्यालय की वेबसाईट http://reetbser21.com पर अभ्यर्थी मांगी गई जानकारी देकर लाॅगिन कर सकेगा। तत्पश्चात उपर्युक्त अपेक्षित संशोधन कर सकेगा। इसकी समय सीमा 21सितंबर तक है। अन्य संशोधन परीक्षा पश्चात् 10 दिवस में परीक्षार्थी पूर्व की भांति करवा सकेंगे।
26 सितंबर को आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए रीट कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कन्ट्रोल रूम सोमवार से आगामी 27 सितंबर तक सुबह 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्यरत रहेगा। इस कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर - 0145-2630436, 2630437, मो. नं. 7737804808, 7737896808 है। इसके अतिरिक्त रीट कार्यालय की reetbser@gmail.com पर भी सूचना दी जा सकती है। जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और एस.डी.एम. कार्यालय में 25 और 26 सितंबर को कन्ट्रोल रूम कार्य करेंगे।
0 टिप्पणियाँ