Ticker

6/recent/ticker-posts

RAILWAY : होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात के दबाव को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर मंडल से संबंधित 7 जोड़ी होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है। 

1. गाड़ी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से 29 जून 2022 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को एवं दादर से 30 जून 2022 तक प्रत्येक गुरूवार, शनिवार व सोमवार को विस्तार किया जा रहा है। 

2. गाड़ी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में श्रीगंगानगर से 30 जून 2022 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 2 जुलाई 2022 तक विस्तार किया जा रहा है।

3. गाड़ी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 27 जून 2022 तक प्रत्येक सोमवार को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 28 अगस्त 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को विस्तार किया जा रहा है। 

4. गाड़ी संख्या 02489/02490, बीकानेर-दादर-बीकानेर सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 28 जून 2022 तक प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को एवं दादर से दिनांक  29 जून 2022 प्रत्येक बुधवार व रविवार को विस्तार किया जा रहा है। 

5. गाड़ी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में उदयपुर सिटी से 25 जून 2022 तक प्रत्येक शनिवार को) एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक  27 जून 2022 तक प्रत्येक सोमवार को विस्तार किया जा रहा है।

6. गाड़ी संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में भगत की कोठी से दिनांक 30 जून 2022 तक प्रत्येक सोमवार व गुरूवार को एवं दादर से 1 जुलाई 2022 तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को विस्तार किया जा रहा है। 

7. गाड़ी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 30 जून 2022 तक एवं सियालदाह से  1 जुलाई 2022 तक विस्तार किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ