Ticker

6/recent/ticker-posts

संकुल स्तरीय ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो फॉयसागर रोड में शनिवार को संकुल स्तरीय ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें अजमेर संकुल के 7 केंद्रीय विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक दो के प्राचार्य जी.एस. मेहता ने अपने उद्घाटन भाषण में राजभाषा हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए दैनिक व्यवहार में राजभाषा हिंदी के अधिकाधिक प्रयोग करने की अपील की। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक अजमेर के प्राचार्य श्री आर.के. मीना ने हिंदी कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को हिन्दी भाषा के उपयोग में आने वाले सामान्य कठिनाईयों को दूर करने का आह्वान किया।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता आयकर विभाग राजभाषा के उप निदेशक श्री आर.के. जैन ने कार्यशाला को ऑनलाइन संबोधित करते हुए राजभाषा हिंदी की संवैधानिक स्थिति की जानकारी दी। राजभाषा अधिनियम, वार्षिक कार्यक्रम, मानकीकरण, कार्यालयी कार्यों में हिन्दी को बढ़ावा देने के विभिन्न प्रयासों पर चर्चा की। प्रतिभागियों ने हिन्दी कार्यशाला में राजभाषा हिन्दी से जुड़े पूर्वज्ञान और कार्यशाला उपरांत ऑनलाइन परख में उत्साहपूर्वक भाग लिया। संकुल स्तरीय ऑनलाइन हिंदी कार्यशाला में अजमेर संकुल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक, दो, नसीराबाद, भीलवाड़ा, देवगढ़, फुलेरा, ब्यावर के प्रतिभागियों ने भाग लिया। वरिष्ठ शिक्षक कपिल कुमार कोछड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन दिलीप कुमार शर्मा और हेमंत कुमार द्वारा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ