Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य मे रायन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम कि अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग (श्रीया) ने की ।  कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।

शाखा सचिव अनुपम गोयल ने भारत विकास परिषद ने बारे में परिचय दिया परिषद पांच सिद्धातो पर कार्य करती है सम्पर्क, सहयोग, सेवा, संस्कार एंव समर्पण । आज संस्कार प्रक्लप के तहत विधालय में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । अनुपम गोयल ने कहा कि इतिहास गवाह है गुरु ही शिष्य का सबसे बड़ा शुभचिंतक होता  है । गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में उनहोंने बदलते परिवेश में पारंपारिक मूल्यों को बनाए रखने की बात पर जोर दिया ।

अध्यक्ष हनुमान गर्ग ने विद्यार्थियों से कहा कि गुरु एक कुम्हार की तरह है जिस प्रकार कुम्हार मिट्टी के बर्तन का आकार देने के लिए कई प्रकार से उपयोग करता है तब जाकर एक मिट्टी का बर्तन तैयार होता है इसलिए यदि गुरु किसी बात पर आपको टोके तो विश्वास रखें कि गुरु सदैव शिष्य का भला ही चाहते हैं ।

शाखा कोषाध्यक्ष अशोक टांक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की हौंसलों की उड़ान अभी बाकी है परिंदों के लिए आसमान बाकी है मन लगाकर आत्मविश्वास के साथ पढ़े और अपने विद्यालय और गुरु का नाम सदैव रोशन करें ।

प्रक्लप प्रभारी ब्रिजेश माथुर ने कहा कि इस अवसर पर स्कूल मे गुरु शिष्य पंरपरा पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिस मे कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो ने भाग लिया । प्रथम तीन विद्यार्थी नक्षत्र सोनी, रीतिका पाराशर, हार्दिक पारीक को पुरस्कार दिया गया ।

विद्यालय की प्रधानार्चाया संगीता आर्चाय ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी भारत विकास परिषद अजयमेरु शाखा सदस्यों का और अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती संगीता आर्चाय सहित 6 शिक्षक मिस कोमल, मिस कल्पना, मिस अंजना, मिस अनुराधा व सर राजेंद्र  और 10 विद्यार्थियों नक्ष महेश्वरी, योगित मिनावत, संस्कृति सिंह, गुरनूर कौर, चार्वी शिवनानी, चिराग, नव्य वर्मा, अदिति शर्मा, वन्दना गहलोत का सम्मान किया गया ।

आज के कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष हनुमान गर्ग, सचिव अनुपम गोयल , कोषाध्यक्ष अशोक टांक, प्रक्लप प्रभारी प्रतीक मंगल, ब्रिजेश माथुर, पंकज गर्ग, आशिष वर्मा, सौरभ जैन, अनुज माथुर आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ