अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 08217/ 08218, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 08217, दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.09.2021 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक सोमवार को दुर्ग से 16.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 17.45 बजे अजमेर पहुंचेगी । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08218, अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेल सेवा दिनांक 14.09.2021 से आगामी आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार को अजमेर से 19.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 22.10 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
यह रेलसेवा रायपुर, तिल्दा, भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, बुढार, शहडोल, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, अशोकनगर, गुना, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर, जयपुर, फुलेरा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह रेलसेवा पूरी तरह आरक्षित है। इस रेल सेवा में सेकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान व द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।
0 टिप्पणियाँ