Ticker

6/recent/ticker-posts

REET-2021 : अहमदाबाद-खातीपुरा (जयपुर)-अहमदाबाद 01 ट्रिप अनारक्षित परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु अहमदाबाद-खातीपुरा (जयपुर)-अहमदाबाद (01 ट्रिप) स्पेशल   रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। 

गाड़ी संख्या 09417, अहमदाबाद-खातीपुरा (जयपुर) परीक्षा स्पेषल रेलसेवा 25 सितंबर को अहमदाबाद से 16.10 बजे रवाना होकर 26 सितंबर को 4:45 बजे खातीपुरा (जयपुर) पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09418, खातीपुरा (जयपुर)-अहमदाबाद परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को  खातीपुरा (जयपुर) से 15.30 बजे रवाना होकर 27 सितंबर को 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह गाड़ी मार्ग के पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ ज., सोजत रोड, ब्यावर, दौराई, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 18 द्वितीय साधारण एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

रेलवे प्रशासन परीक्षार्थियों/यात्रियों से अपील करता है कि  रेलवे के अधिकतर रेलखण्ड विद्युतीकरण हो चुके है तथा कई खण्डों पर विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। अतः अनुरोध है कि रेलगाड़ी की छत पर यात्रा ना करें, ना ही पायदान/लटक कर यात्रा करें। ऐसा करना रेलवे अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध भी है तथा इससे आपको जान का खतरा भी हो सकता है। सभी परीक्षार्थियों/यात्रियों से अनुरोध है कि कोरोना गाईडलाइन का पालन करें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ