Ticker

6/recent/ticker-posts

अग्रसेन जयंती पर आयोजित होने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिताएं के लिए संयोजक एवं सहसंयोजक बनाये


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अग्रवाल समाज अपने अग्रकुल पर्वतक महाराजा अग्रसेन जी की 5145 वी जयंती पर एक अक्टूबर से सात दिवसीय कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसके लिए आयोजित होने वाली विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताएं के लिए संयोजक एवं सह संयोजक नियुक्त किये गए हैं।  

कार्यक्रम सयोजक सतीश बंसल व मनीष गोयल के बतया की 01 अक्टूबर के कार्यक्रमों के लिए नीलू गुप्ता एवं दीपिका श्रिया को संयोजक बनाया है साथ ही क्ले मॉडलिंग के लिए आशा बंसल, निशा गर्ग, FIRELESS कुकिंग के लिए स्मिता हटूका, विनीता अग्रवाल, मसलों की रंगोली के लिए  सुनीता बंसल दीप्ति गोयल, रेट्रो रेडी विद डॉयलोग के लिए प्रिया मंगल, ज्योति गर्ग, महाराजा अग्रसेन जी का दरबार सजाओ के लिए अंशु बंसल, सरोज गर्ग को सहसंयोजक  बनाया है 02 अक्टूबर के कार्यक्रमों के लिए अनीता गोयल एवं पूर्वी अग्रवाल को संयोजक तथा टेलेंट शो के लिए सुनीता गोयल, संगीता मित्तल, लाफ्टर चैलेंज के लिए मीता गर्ग, सरोज गोयल, फैंसी ड्रेस के लिए अनीता ऐरन, मंजू बिंदल, सोलो डांस के लिए सोना गर्ग, लेखा गर्ग, कपल डांडिया डांस के लिए  वर्षा फतेहपुरिया एवं  स्मिता बंसल को सहसंयोजक बनाया है, 04 अक्टूबर को आयोजित होने वाली फास्टेस्ट फिंगर्स फर्स्ट के लिए विनोद गोयल, विनय मंगल, राधिका गोयल को सह संयोजक बनाया है। 

अशोक पंसारी ने बताया की सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का संचालन मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल द्वारा किया जायेगा।  प्रतियोगिताएं में गूगल फॉर्म द्वारा केवल ऑनलाइन एंट्री ही ली जाएगी। सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने की अंतिम तिथि 29 सितंबर रखी गयी है। 

अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल एवं सीताराम गोयल  एवं  गोपाल गोयल ने सभी समाज बंधुओं को सभी कार्यक्रम में सम्मिलित होने तथा अग्रसेन जयंती पर अपने अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों पर 11- 11 दीप प्रज्वलित करने की अपील की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ