अजमेर (AJMER MUSKAN)। भारतीय रेल 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक "स्वच्छता पखवाड़ा" मना रहा है । इस क्रम मे शनिवार को अजमेर मंडल पर "स्वच्छ स्टेशन दिवस" के रूप मे मनाया गया । स्टेशनो पर साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए स्वच्छता हेतु अधिक से अधिक जागरूकता फैलाई गई एवं स्टेशनों पर लगे सूखे और गीले कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिनो का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने हेतु प्रेरित किया गया।
अजमेर स्टेशन परिसर में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर महेश मीणा एवं स्टेशन प्रबंधक सुरेश चंद भारद्वाज की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसके तहत रेल कर्मचारियों ,आर पी एफ कर्मचारियों ,कुली, ऑटो ड्राइवर एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा अजमेर स्टेशन के प्रथम श्रेणी गेट से द्वितीय श्रेणी गेट तक साफ सफाई की गई एवं रेल यात्रियों की उपस्थिति में स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इसी प्रकार बिजयनगर स्टेशन पर असिस्टेंट कमांडेंट व स्टेशन अधीक्षक के नेतृत्व में प्लेटफार्म, वेटिंग हॉल, पार्किंग सहित रेल परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्टेशन के केटरिंग वेंडर्स, रेलपथ, बिजली, वाणिज्य व परिवहन विभाग के कर्मचारियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करते हुए समस्त स्टाफ द्वारा श्रमदान भी किया गया।
इसके अतिरिक्त मंडल के उदयपुर, भीलवाड़ा, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़ जंक्शन, मावली, जवाई बांध, रानी, राणा प्रताप नगर, कपासन, मदार जंक्शन तथा नसीराबाद स्टेशनों सहित अन्य स्टेशनों पर स्वच्छ स्टेशन दिवस के अंतर्गत स्टेशन परिसर में विभिन्न स्थानो पर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता संदेश दिया गया।
0 टिप्पणियाँ