Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान,बिजली संबंधी समस्याओं का होगा मौके पर समाधान

डिस्कॉम एम डी भाटी ने अधिकारियों कर्मचारियों को दिए दिशा निर्देश

अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांवों के संग अभियान को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है। डिस्कॉम एमडी ने इसके लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक वी.एस.भाटी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जनता की समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने के लिए  2 अक्टूबर से अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने के लिए डिस्कॉम ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

भाटी ने बताया कि अभियान में विद्युत सप्लाई में व्यवधान, त्रुटिपूर्ण मीटर, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने, मौके पर रखे ट्रांसफार्मर, ढीले तारों को व्यवस्थित करने, विद्युत संबंध जारी होने में विलम्ब, लोड़ बढ़ाने व घटाने, मांग पत्र जमा आवेदकों को कनेक्शन देना, त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र संबंधी व अन्य समस्याएं जो अभियान के दौरान प्राप्त हो, उन सभी पर प्रभावी समाधान की कार्यवाही त्वरित की जाएगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी जिला कलेक्टर द्वारा शहरों एवं ग्राम पंचायतों पर लगाए जा रहे शिविरों में निर्धारित समय पर उपस्थित रह कर समस्याओं का निष्पादन करेंगे। अधिशाषी अभियंता इस अभियान के दौरान प्रतिदिन कम सक कम एक शिविर का दौरा कर समस्या प्रक्रिया की निगरानी करेंगे। इसी प्रकार अधीक्षण अभियंता भी अभियान के दौरान दौरा कर उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करवाएंगे।

भाटी ने बताया कि इस अभियान के दौरान वृत्त अधीक्षण अभियंता प्रभारी अधिकारी होंगे एवं वे सुनिश्चित करेंगे कि उपरोक्त चिन्हित कार्यों में से अगर कोई कार्य जिले के किसी भी उपखण्ड में लंबित है तो वे सभी कार्य अभियान से पूर्व ही पूरे कर लिए जाएं। अभियान के दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं का पंजीकरण कर उनका समाधान नियमानुसार किया जाए। किसी भी चिन्हित समस्या के अतिरिक्त प्राप्त अन्य समस्याओं का भी अभियान के दौरान ही निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। अभियान के दौरान प्रतिदिन पंजीकृत  होने वाली समस्याओं के समाधान की प्रगति संलग्न प्रारुप में उपखंडवार वृत्त स्तर पर संलग्न कर उसी दिन अधीक्षण अभियंता (योजना) एवं जिला कलेक्टर को भेजी जाएगी।

भाटी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि अभियान के बाद भी लंबित कार्यो का फॉलोअप समस्याओं के निस्तारण तक जारी रहेगा।  प्रत्येक सोमवार को सुबह 11 बजे तक लंबित कार्यो के समाधान की साप्ताहिक प्रगति का विवरण अधीक्षण अभियंता (योजना) एवं जिला प्रशासन को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार जिला प्रशासन के सम्पर्क में रहें तथा अभियान के पश्चात भी उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान की कार्यवाही जारी रखें। अभियान के दौरान कोविड-19 सुरक्षा मानकों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ