Ticker

6/recent/ticker-posts

सोफिया कॉलेज में पोषण मेले का आयोजन


छात्राओं ने उठाया विभिन्न व्यजनों का लुफ्त


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल विकास परियोजना व खुशी परियोजना के संयुक्त तत्वावधान में सोफिया कॉलेज में जिला स्तरीय वार्षिक पोषण मेले का आयोजन किया गया।

उपनिदेशक हेमंत स्वरूप माथुर ने बताया कि विगत एक माह से अजमेर जिले में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 22 हजार से अधिक गतिविधियां की गई है। सभी परियोजनाओं में पोषण माह समापन कार्यक्रम आयोजित हुए है। अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया है। प्रत्येक आंगनबाड़ी पर गोद भराई, अन्न प्राशन जैसे कार्यक्रम आयोजित हुए। जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी की 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 4 बच्चो के अन्नप्राशन के कार्यक्रम किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सिस्टर पर्ल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की तुलना सैनिकों से करते हुए उन्हें राष्ट्र के विकास का स्तंभ बताया। बच्चों में सही पोषण से ही मानसिक व शारीरिक विकास संभव होना बताया।

इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक के मीणा ने खुशी परियोजना व हिंदुस्तान जिंक द्वारा किए जा रहे योगदान की जानकारी दी। आगे भी सामाजिक सरोकारों से जुड़े रहने की बात कही। कार्यक्रम में जिला स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा 100 से अधिक व्यंजनों की स्टाल लगा कर पोषण का संदेश दिया। रंगोली प्रतियोगिता में आकर्षक रंगोली सजाई गई। नन्ही बालिकाओं के नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण का संदेश दर्शनीय रहा। कार्यक्रम में पोषण पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। बाल विकास परियोजना अधिकारी विमलेश जेठानी ने अजमेर शहर में पोषण माह की प्रगति पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर हिंदुस्तान जिंक कायड़ माइन के डायरेक्टर के.सी. मीणा, सीएसआर प्रमुख विवेक सिंह, महिला अधिकारिता विभाग के राजेन्द्र चौधरी, महिला पर्यवेक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, खुशी परियोजना कर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ