Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना से लापरवाही पड़ेगी महंगी, मास्क वितरित कर समझाया


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जनजागरूकता अभियान के तहत लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा आमजन को भीड़ भाड़ कर लापरवाही न बरतने की अपील की ।  क्लब सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ने बताया कि कोरोना जनजागरूकता अभियान के तहत सागरविहार कॉलोनी, एलआईसी कॉलोनी, वैशाली नगर, मजदूरों की थड़ी एवं आसपास के क्षेत्रों में कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने वाले व्यक्तियों को समझाइश कर मास्क लगाने, दूरी बनाए रखने की सलाह देकर तीसरी लहर से बचाव की सलाह दी गई । 


संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि जिन्होंने कोरोना बचाव के लिए टीका के दोनों डोज़ नही लगाए है, उन्हें भी टीका लगाने के लिए क्लब सदस्यों ने प्रेरित किया । साथ ही लायन भावना अग्रवाल की ओर से मास्क वितरित किये गए ।  देश के दूसरे भागो में कोरोना के मरीज आने के बाद हमे विशेष सावधानी की जरूरत है । क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल ने सभी से हाथ धोने, मास्क लगाने, समुचित दूरी रखने जैसे उपाय अपनाकर सर्तक रहने की अपील की । इस अवसर पर एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सीमा शर्मा, लायन रीना श्रीवास्तव सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ