Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : नवम की ध्वजा चढ़ाई


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
संत शिरोमणि भाऊ रामचंद्र मार्ग सरदारपुरा स्थित बाबा रामापीर मन्दिर में भादवा मास के उपलक्ष्य में नवम की ध्वजा मंदिर महंत भाऊ कन्हैयालाल के सान्निध्य में चढ़ाई गई।


इस अवसर पर समाजसेवी देवीदास जगवानी पूर्व पार्षद राजू सम्भवानी, पंडित कमलेश पांडे, कमल पारवानी,  राम  गिदवानी, किशन संगतानी, घनश्याम आसवानी आदि ने ध्वजारोहण किया गुरुवार को संत लीलाशाह सिन्धी स्वर्ग आश्रम पर संत रामचंद्र भाऊ की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ