Ticker

6/recent/ticker-posts

अजमेर : जिले में लगाई गई एक लाख से अधिक वैक्सीन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
मेगा वैक्सीनेशन डे के अवसर पर शुक्रवार को जिले में एक लाख से अधिक वैक्सीन लगाई गई। टीकाकरण शुक्रवार को सुबह 7 बजे से देर रात तक जारी रहा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर जिले को 2 लाख वैक्सीन डोज प्राप्त हुई थी। मेगा वैक्सीनेशन डे 17 सितम्बर को रहा। इस दिन जिले में एक लाख 3 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई। इस वैक्सीन को शीघ्रातिशीघ्र जिलेवासियों को लगाने के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। डॉ. शर्मा ने प्रत्येक व्यक्ति को टीका लगाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर को मेगा वैक्सीनेशन डे के दिन प्रातः 7 बजे से ही टीकाकरण आरम्भ किया गया। जिले में 157 स्थानों पर टीकाकरण किया गया। देर रात्रि तक टीकाकरण का कार्य जारी रहा। इससे जिले का आंकडा एक लाख से अधिक हो गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित द्वारा टीकाकरण अभियान की सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है। टीकाकरण में लगे कार्मिक अभियान के दौरान सुबह से ही देर शाम तक टीकाकरण के लिए मुस्तैद रहे। जिले में अब तक 23 लाख 48 हजार से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण होना एक बड़ी उपलब्धि हैं। अब तक 16 लाख 37 हजार 239 को टीके की प्रथम खुराक दी चुकी है। इसी प्रकार 7 लाख 10 हजार 773 व्यक्तियों को द्वितीय खुराक लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 18 लाख 82 हजार 808 व्यक्तियों को कोविशील्ड तथा 4 लाख 65 हजार 204 व्यक्तियों को कोवैक्सीन लगाई गई है। टीकाकरण में 11 लाख 90 हजार 56 पुरूष तथा 11 लाख 57 हजार 500 महिलाओं को प्रतिरक्षित किया गया है। इनमें से 60 वर्ष से अधिक आयु के 4 लाख 70 हजार 971, 45 वर्ष से 59 वर्ष के 6 लाख 13 हजार 979 तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष के 12 लाख 63 हजार 62 व्यक्ति शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ