Ticker

6/recent/ticker-posts

मेमोरियल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का समापन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
अजमेर स्टार क्लब अजमेर द्वारा पी डब्ल्यू डी ग्राउंड पर आयोजित अजमेर जिले के शूटिंग बाल टूर्नामेंट मैं उद्घाटन समारोह में अजमेर जिले के दिवंगत खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि एवं शोभा पवार पत्नी ईनदर सिंह पवार को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ प्रारंभ हुआ। अजमेर जिले के शूटिंग बाल के संरक्षक सत्यनारायण दरगंड, राजस्थान शूटिंग बॉल के महासचिव दयानंद उपाध्याय, अजमेर जिले के खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़, जिला ओलंपिक संघ के सचिव रामनिवास चौधरी, मेयो एंड लारेंस स्कूल की निर्देशिका प्रमिला सिंह राजस्थान शूटिंग बाल के प्रथम महासचिव, लायन राकेश शर्मा, दिलीप सिंह राठौड़ ने शिरकत की। 

अजमेर जिला शूटिंग बॉल के सचिव घनश्याम शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किशनगढ़ की दो महिला टीमों ने उद्घाटन मैच खेला व अन्य 12 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर अजमेर जिले के दिवंगत खिलाड़ियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह शाल आदि देकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। इसके अतिरिक्त अजमेर जिले के वरिष्ठ खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। राजस्थान् शूटिंग बॉल के प्रथम महा सचिव लायन राकेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। प्रतियोगिता के आयोजक सचिव इंदर सिंह पंवार ने बताया की इस प्रतियोगिता के विजेता सेवन स्टार क्लब ब्यावर रही एवं उपविजेता पीडब्ल्यूडी क्लब अजमेर रही। शिव क्लब अजमेर के दीपक चौधरी को बेस्ट नेटर एवं अजमेर स्टार्स क्लब के राम अवतार को वेस्ट शूटर  का पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम के संयोजक दीपक दाधीच के अनुसार खेल के  रेफरी एवं  उद्घोषको को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अध्यक्ष नंदकिशोर सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ