Ticker

6/recent/ticker-posts

चिकित्सा मंत्री ने की जनसुनवाई, अफसरों को दिए निर्देश


केकड़ी (AJMER MUSKAN)।
चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आमजन की समस्याओं को संवेदनशील होकर निस्तारित करें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से केकड़ी क्षेत्र में चल रहे कार्यों की जानकारी ली।

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रवास पर केकड़ी पहुंचे। उनका केकड़ी पहुंचने पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। चिकित्सा मंत्री ने आवास पर पहुंचे आमजन से उनकी समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तुरंत समस्याओं के निराकरण के निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन की समस्याओं का संवेदनशील होकर तुरन्त तार्किक समाधान करें। आमजन ने डॉ. शर्मा को सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा और राजस्व सहित अन्य विभागों से सम्बंधित समस्याओं से अवगत कराया। चिकित्सा मंत्री ने उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली और विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।

उन्होंने उपखण्ड प्रशासन के अधिकारियों से क्षेत्र में बनने वाले प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, डिजिटल लाइब्रेरी, सड़क निर्माण कार्य और अन्य कामकाज की जानकारी ली। इस अवसर पर युवा नेता सागर शर्मा, केकड़ी नगरपालिका के अध्यक्ष कमलेश साहू, उपाध्यक्ष सम्पत देवी झारोटिया, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत एवं प्रधान धाकड़, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, धनेश जैन, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक धनश्याम शर्मा, चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. इंद्रजीत सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ