अध्यक्ष मनोहर मोटवानी व कार्यकार अध्यक्ष रमेश चेलानी के नेतृत्व में आरती पूजन
अजमेर (AJMER MUSKAN)। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को डिग्गी चौक पूज्य झूलेलाल मन्दिर परिसर में पुरोहित रमेशचन्द्र दीपक कुमार के नेतृत्व में सिन्धी संगीत समिति और मंदिर कमेटी के तत्वावधान में पूजन आरती करके पीएम नरेंद्र मोदी की दीर्धायु की प्रार्थना की गई।
सिन्धी संगीत समिति की प्रचार कमेटी के सचिव रमेश लालवानी ने बताया कि संरक्षक गोविन्द खटवानी, अध्यक्ष मनोहर मोटवानी, कार्यकारी अध्यक्ष एवं पार्षद रमेश चेलानी, डॉ.आत्म प्रकाश उदासी, गिरीश भूरानी, किशोर विधानी, प्रकाश मंशानी, भगवान वरलानी, रमेश लालवानी सहित अन्य ने नरेंद्र मोदी की दीर्धायु की कामना की और इस अवसर पर मंदिर में फलों के प्रसाद का वितरण किया।
0 टिप्पणियाँ