अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के द्वारा प्रान्तपाल द्वारा घोषित सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न सेवा कार्यो के माध्यम से आयोजन किये गए । संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि कोटड़ा स्थित जय अम्बे सेवा वृद्धा आश्रम में लायन अजय अग्रवाल की ओर से वृद्धजन को फल, मिठाई, नमकिन, बिस्कुट ,लस्सी इत्यादि देकर उनकी कुशल क्षेम एवम जरूरतों को जाना । क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि सेवा सप्ताह के दूसरे दिन जीव दया कार्यक्रम के अंतर्गत पहाड़गंज स्थित सीताराम गौशाला में गौमाताओ को एक ट्रॉली हरा चारा खिलाया गया। क्लब सचिव लायन आर पी गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य सबके लिए कार्यक्रम के तहत मधुमेह एवं रक्तचाप की निशुल्क जांच शिविर श्रद्धा हेल्थ केयर के सहयोग से लगाया गया । शिविर मे कुल 31 लोग लाभांवित हुए। इनमे 3 ऐसे लोगो का पता चला जिनको पहली बार डाबीटीज की जानकारी मिली । इस अवसर पर लायन राकेश शर्मा, लायन प्रदीप बंसल, लायन सीमा पाठक, लायन सुरेश बंसल, लायन अजय गोयल, लायन अशोक शर्मा, लायन आशीष सारस्वत, लायन लायन एन के गुप्ता, लायन वीरेंद्र पाठक, लायन रियाज़ अहमद मंसूरी, लायन महेश सोमानी, लायन अब्दुल फरीद उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ