Ticker

6/recent/ticker-posts

लायंस क्लब अजमेर शौर्य : विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया सेवा सप्ताह


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब अजमेर शौर्य द्वारा प्रांतीय निर्देश अनुसार जीव दया, पर्यावरण, स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयोजन कर आमजन को जागरूक किया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि  क्लब अध्यक्ष लायन अंशु बंसल लायन सुनीता शर्मा, लायन मंजू गुप्ता द्वारा गौशाला में गाय को चारा डाला गया ।  सड़क पर रहने वाले बीमार कुत्तों को उनका पौष्टिक भोजन दिया गया ।  लायन बीना तोतलानी द्वारा जानवरों के लिए जरूरत के अनुसार विभिन्न स्थानों पर जानवरो के पीने के लिए पानी भरने की सीमेंट की टंकियां रखवाई गई। 

क्लब सचिव लायन अभिलाषा विश्नोई ने बताया कि द्वारा कोरोना महामारी के बचाव हेतु वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया ।  जिसमे क्लब सदस्य लायन पदमा शर्मा  द्वारा सेवाएं दी गई । कैम्प नशा मुक्ति परिवर्तन होम सेवा संस्थान केंद्र के माध्यम से ग्राम श्रीनगर जिला अजमेर पर लगाया गया । जहां सभी क्षेत्रवासी, स्टाफ कर्मचारी व भर्ती मरीजों का वैक्सीनेशन किया गया। संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि पर्यावरण सरंक्षण के लिए वृक्षारोपण किया गया ।  क्लब सदस्य लायन कला चौहान द्वारा डीएसपी स्कूल परिसर में नीम, पीपल, सेजने की फली आदि के पौधे लगाये गए ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ