अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम के तहत मधुमेह जागरूकता के लिए निशुल्क मधुमेह जांच, रक्तचाप जांच, हीमोग्लोबिन की जांच का शिविर रविवार को लगाया गया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह गार्डन में किया गया, जिसमे 90 से अधिक लोगो ने लाभ उठाया ।
क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल पंसारी ने बताया कि शिविर में फार्मा हेल्थ केअर के फारूक अहमद एवम वरिष्ठ चिकित्साकर्मी सुनील शर्मा, इमरान बेग, विशाल शर्मा, का सहयोग रहा । क्लब सचिव टीकमचंद जैन ने बताया कि शिविर में संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी, लायन एम के रॉय, लायन सतीश भटनागर, लायन आर पी शर्मा, लायन अरुण टंडन, लायन डी के मेहरा, लायन पुरषोत्तम आसवानी, लायन राज शर्मा, लायन नीता भटनागर सहित अन्य ने उपस्थिति देकर सभी का मनोबल बढ़ाया । उद्यान के हरीश गिदवानी ने आज के परिवेश में सभी को स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया । शिविर में गार्डन में घूमने आने वाले एवम क्षेत्रवासियों सहित अन्य ने लाभ उठाया । अंत मे उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष एन के माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
0 टिप्पणियाँ