Ticker

6/recent/ticker-posts

23 लायन सदस्यों ने लिया नेत्रदान का संकल्पल, आमजन को किया प्रेरित


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के प्रांतीय सेवा सप्ताह के अंतिम दिन लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के सदस्यों ने परिजन सहित नेत्रदान का संकल्प लिया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेंद्र गाँधी ने बताया कि प्रांतपाल द्वारा निर्देशित दृष्टि देखभाल अभियान के अंतर्गत नेत्रदान हेतु जनमानस से संकल्प पत्र भरवाना था । इसी संदर्भ में आज लायन साथियों ने संकल्प पत्र भरे । 

क्लब अध्यक्ष लायन अनिल उपाध्याय ने बताया कि इस सेवा कार्य में लायन साथियो ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और लायन साथियों ने स्वयं का व अपने परिवार जन का नेत्र दान संकल्प पत्र भरा और भरवाया। कुल 23  संकल्प पत्र भरे गए । साथ ही अन्य लोगो को भी नेत्रदान के लिए प्रेरित किया ।  इस अवसर पर लायन सतीश विजयवर्गीय, भावना मोरवानी, आशाराम पटवारी, अभिलाषा शर्मा, लायन अशोक शर्मा, बी पी गौड़, लायन अनिल उपाध्याय, लायन डॉ.चेतना उपाध्याय, लायन आर पी गुप्ता, भगवती देवी गुप्ता, लायन हिमांशी अग्रवाल, लायन विनोद गुप्ता, लायन स्नेहलता गुप्ता,लायन वी के पाठक, लायन सीमा पाठक, लायन एन के पाठक,लायन हीरामनी पाठक सहित अन्य उपस्थित थे ।  इसके लिए सभी को प्रमाण पत्र जारी किये गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ