Ticker

6/recent/ticker-posts

जोधपुर : वैक्सीनेशन शिविर में सेवादारों का किया सम्मान


जोधपुर (AJMER MUSKAN)।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन  आयोजित वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस दौरान मेडिकल कैंप एवं वैक्सीनेशन कैंप में सेवा देने वाले सेवादारों को संत राजूराम महाराज द्वारा शॉल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। 

राम तोलानी ने बताया कि शिविर में समाजसेवी चतुरदास शेरवानी, योगेश व्यास, दीपक थानवी, पार्षद सुनील संभवानी, पूर्व पार्षद राजू संभवानी, विक्रम सिंह पंवार, नरेंद्र फितानी, राजू मंगानी, हेमंत जानियानी, ईश्वर देवनानी, जय कृपलानी, मोहित केशवानी, मोहन कारवानी आदि का सम्मान किया गया। शिविर में 700 से अधिक लोगों ने वैक्सीन लगाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ