Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर पश्चिम रेलवे के 15 रेलखंडो पर इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम (आईबीएस) प्रारंभ


ट्रेनों के संरक्षित, तीव्र गति व अधिक संख्या में संचालन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

अजमेर (AJMER MUSKAN)। रेलवे द्वारा आधुनिक व नवीनतम तकनीक का उपयोग कर रेल संचालन में संरक्षा को सुदृढ़ किया जा रहा है साथ ही अधिकाधिक ट्रेनों के संचालन को सुनिश्चित किया जा रहा है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार संरक्षित रेल संचालन में सिगनल प्रणाली का अहम स्थान रहता है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर आधुनिक व नवीनतम तकनीक का उपयोग किया जा रहा है। उच्च तकनीकयुक्त सिगनल प्रणाली को अपनाते हुये उत्तर पश्चिम रेलवे के महत्वपूर्ण रेलखण्डों पर इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम (आईबीएस) स्थापित किया जा रहा है। 

शशि किरण के अनुसार एब्सोल्यूट ब्लॉक सिस्टम में दो स्टेशनों के बीच केवल एक ही ट्रेन चलने की अनुमति दी जाती है, जिससे लाइन क्षमता काफी हद तक सीमित हो जाती है। दो स्टेशनों के बीच लाइन क्षमता को बढ़ाने के लिए इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम (आईबीएस) का उपयोग किया जा रहा है जो ब्लॉक सेक्शन को दो भागों में विभाजित करता है। इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (आईबीएस) के उपयोग से संरक्षा को सुनिश्चित करते हुए दो स्टेशनों के बीच एक ही दिशा में दो ट्रेनों की अनुमति प्रदान की जाती है। इससे रेल संचालन में स्टेशन पर ट्रेन को क्रासिंग पर खडे रहने वाले समय की बचत होती है। साथ ही दो स्टेशनों के बीच एक ही दिशा में दो ट्रेनों के संचालन से लाइन क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे अधिक संख्या में ट्रेनों के संचालन को सुनिश्चित किया जा सकता है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के 15 रेलखण्डों पर यह सिगनल प्रणाली लगाई जा चुकी है तथा 2 पर कार्य प्रगति पर है। अभी हाल ही में जयपुर मण्डल के फुलेरा-अजमेर रेलमार्ग के साखुन-नरेना रेलखंड में इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (आईबीएस) सिस्टम को प्रारम्भ किया गया है। 

जयपुर मण्डल के निम्न रेलखण्डों में इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (आईबीएस) सिस्टम प्रारम्भ किया गया है-

1. जयपुर-कनकपुरा

2. अरनिया-भाखरी

3. बावल-अजरका

4. अजरका-हरसौली

5. पडीसल-खैरथल

6. नरेना-साखुन

7. साखुन-गहलोता

इसके साथ ही कनकपुरा-धानक्या व धानक्या-बोबास रेलखण्डों पर कार्य प्रगति पर है तथा इसी वर्ष पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।  

इसके अतिरिक्त अजमेर मण्डल के निम्न रेलखण्डों में इंटरमीडिएट ब्लॉक सिग्नलिंग (आईबीएस) सिस्टम प्रारम्भ किया गया है-

1. सराधना-मांगलियावास

2. मांगलियावास-खरवा

3. खरवा-बांगडग्राम

4. चन्दावल-बगडीनगर

5. सोजत रोड-धारेश्वर

6. अउवा-भीनवालिया

7. जवाली-रानी

8. नाना-मोरीबेडा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ