Ticker

6/recent/ticker-posts

दो टीन शेड का लोकार्पण, मूक बधिर बच्चों को सौगात


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर द्वारा विभिन्न सेवा कार्यो के साथ ही सेवा सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम चल रहे है ।  डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल द्वारा घोषित सेवा सप्ताह के तहत क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन हनुमान दयाल बंसल, चेयरमैन बंसल भगवानदास बसंतीदेवी सोसायटी के सौजन्य से वैशालीनगर स्थित बधिर विद्यालय में बच्चो के भोजन करने हेतु टीन शेड बनाया गया, जहां बच्चे धूप बरसात के बचाव के साथ भोजन कर सकेंगे । दूसरा शेड कपड़े सुखाने के लिए बनाया गया, जहाँ बच्चे गीले कपड़े सुखा सकेंगे  कार्यक्रम की शुरुआत में बधिर विद्यालय के ट्रस्टी लायन रवि तोषनीवाल ने भामाशाह लायन हनुमान दयाल बंसल के परिवार का स्वागत करते हुए उनके सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की कि आगे भी विद्यालय प्रशाशन को इसी तरह सहयोग मिलता रहेगा । 

क्लब अध्यक्ष लायन अशोक गोयल ने बताया की लायंस क्लब सेवा कार्यों जीव दया में गत 2 माह में 60 से ज्यादा चारा की ट्रोलिया विभिन्न गौ शाला में डाला जा चुका है । स्थाई प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं के स्वरोजगार के अंतर्गत लायंस भवन में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना भी की है जिसमे 10 महिलाए हर माह प्रशिक्षण ले रही है ।  क्लब सचिव लायन टीकम चंद जैन ने बताया कि शेड का लोकार्पण मानसी बंसल ने फीता काट कर किया । आभार विद्यालय प्राचार्य संतकुमार सिंह ने किया । इस अवसर पर ट्रस्टी प्रकाश बंसल, उषा बंसल, हनुमान बंसल , लायन संजय शर्मा, लायन सतीश भटनागर, लायन प्रेमचंद लुनिया, लायन राकेश गुप्ता , लायन अरुण टंडन नीता भटनागर,  लायन डॉ वाई एस झाला,  पीटर डेविड,  प्रमोद गुप्ता  सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ