अजमेर (AJMER MUSKAN)। अजयनगर पीपलेश्वर महादेव मंदिर पर गणपति बप्पा का श्रंगार कर पूजा अर्चना व आरती कर गमले में विसर्जित किया गया।
विसर्जन कार्यक्रम में नानक गजवानी, नरेश, ज्योति रामनानी, नरेश बच्चानी, अनिल, अशोक पेसवानी, कोमल, काजल(रानी), लविना कविता नवानी, शंकर छटानी, सीमा व अन्य उपस्थित रहे।
पीपलेश्वर महादेव मंदिर के उपासक पंडित राजू ने बताया कि गणपति बप्पा की स्थापना दस दिन के लिए होती है परंतु कोई भी अपने मन की श्रद्धा के अनुरूप कभी भी विधि विधान नुसार विसर्जित कर सकता है, वह लोगो से अपील की गणपति बप्पाका अपने ही घर में विधि-विधान नुसार पूजा अर्चना कर विसर्जन करना चाहिए।
मिट्टी के बने गणपति-विसर्जित मिट्टी को गमलो में डाल कर घर के लिए उपयोगी तुलसी, अश्वगन्धा, गिलोय या मन्नी प्लांट के पौधों को उगाना चाहिए जिससे बारह महीने ही गणपति बप्पा पौधों के रूप में घर में ही रहेंगे व घर में सुख शान्ति रहेगी व वैभव की प्राप्ति होंगी।
0 टिप्पणियाँ