कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर की थी पहल
अजमेर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विवेक माथुर के संयोजन में निकली रैली
अजमेर (अजमेर मुस्कान)। वर्ल्ड हार्ट डे- 29 सितम्बर 21 के अवसर पर कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में राजस्थान चैप्टर की ओर से प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, अजमेर और कोटा में सुबह साइकिल रैली का आयोजन कर लोगों को दिल के प्रति जागरूक होने तथा स्वस्थ्य जीवन शैली को अपनाने का संदेश दिया गया।
अजमेर में हार्ट जागरूकता साइकिल रैली जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विवेक माथुर के संयोजन में निकाली गई। इस मौके पर अजमेर के विभिन्न राजकीय व निजी चिकित्सालयों के कार्डियोलॉजिस्ट एवं अन्य चिकित्सक गण तथा विभिन्न चिकित्सालयों से जुड़े नर्सिंग कर्मी एवं आम नागरिकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
संयोजक कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विवेक माथुर ने बताया कि रैली का प्रारम्भ आनासागर लिंक रोड के सामने स्थित आई लव अजमेर सैल्फी पॉइन्ट से सुबह सवा छह बजे किया गया जो कि रीजनल कॉलेज मित्तल हॉस्पिटल चौराहे से धूम कर करीब 8 किलोमीटर की यात्रा कर पुनः यही आकर समाप्त हुई। रैली को व्यवस्थित बनाए रखने में यातायात पुलिस व क्रिशिचयनगंज थाना पुलिस का भरपूर सहयोग रहा। साइकिल सवारों के लिए सुरक्षा और प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था के लिए मित्तल हॉस्पिटल की एम्बुलेंस पीछे-पीछे चल रही थी। लोगों में साइकिल रैली के प्रति इतना उत्साह था कि सुबह साढ़े पांच बजे से ही साइकिल प्रेमी एकत्रित होने लगे। सभी ने दिल के आकार के बैलून अपने हाथों में बांध रखे थे। कार्डियोलॉजिकल सोसायटी ऑफ इंडिया के राजस्थान चैप्टर की ओर से सभी को रैली के समापन पर मैडल, टी शर्ट और कैप प्रदान की गई।
रैली में जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के काडिॅयोलॉजिस्ट डॉ आनन्द अग्रवाल, डॉ.आशीष अग्रवाल, डॉ लोकेश अग्रवाल, डॉ प्रमोद पारीक, डॉ श्याम भूतड़ा, नसीराबाद के डॉ एम के माहेश्वरी, मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ राहुल गुप्ता, ऑर्थोपैडिशियन डॉ दीपक जैन, रेडियोलॉजिस्ट डॉ शैलेश वर्मा, डॉ चंडी विश्वास, प्रबंधक जनसम्पर्क सन्तोष गुप्ता, डॉ मुकेश पंजाबी, डॉ नागपाल, ललित नागरानी, सिद्धार्थ गोयल, आशीष छाबड़ा आदि सैकंड़ों जागरूक एवं उत्साही नागरिकों ने हिस्सा लिया।
0 टिप्पणियाँ