Ticker

6/recent/ticker-posts

"हिक शाम कमला केसवानी जे नाले" ऑनलाइन गीतों का कार्यक्रम 26 को


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कमला केसवानी के गीतों के कार्यक्रम का 26 सितंबर को ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा।

सिंधु साहित्य ऐं कल्चरल सोसायटी के प्रचार सचिव एम टी वाधवानी ने बताया 26 सितंबर शाम 7.30 बजे  राजस्थान सिंधी अकादमी के सहयोग से कमला केसवानी के गीतों के कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया जाएगा किया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष मटाई ने बताया कार्यक्रम का संचालन अनिता शिवनानी नई दिल्ली करेंगी। 

अजमेर से दयाल प्रियानी, चतुर्भुज प्रियानी, लक्ष्मण चेनानी, मंजु चैनानी, पूनम लालवानी, सुंदर मटाई और अन्य सदस्य विभिन शहरों से गीत प्रस्तुत करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ