चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री ने की केकड़ी उपखंड में विकास योजनाओं की समीक्षा
प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान से अधिकतम लोगों को राहत
चिकित्सा, पंचायतीराज, समाज कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारियों को दिए निर्देश
केकड़ी (AJMER MUSKAN)। चिकित्सा व जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने केकड़ी उपखंड क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दें। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी आबादी को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने आगामी दो अक्टूबर से प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान शुरु करने का निर्णय लिया है। अभियान से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें ताकि अधिकतम लोगों को इसका लाभ मिल सके। आबादी विस्तार, पट्टे, पेंशन व राजस्व सम्बंधित समस्याओं के साथ ही अन्य विभागों से जुड़े काम भी अभियान में होने हैं। सभी विभाग समन्वय स्थापित कर काम करें।
चिकित्सा एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने आज पंचायत समिति सभागार में केकड़ी उपखण्ड की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी 2 अक्टूबर से शुरु होने वाले प्रशासन शहरों के संग और प्रशासन गांवों के संग अभियान में संवेदनशील होकर काम करें। अभियान के तहत कई विभागों को शामिल किया गया है। सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर काम करें।
उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर लें। आबादी विस्तार, पट्टा आवंटन, जमाबंदी का पठन, सहमति से बंटवारा, रास्ता निर्धारण, गैर खातेदारी से खातेदारी सहित अन्य कामों की तैयारी शिविर के आयोजन से पूर्व कर लें। उन्होंने कहा कि गांवों में अतिक्रमण हटाने के लिए आपसी समझाइश करें। गांवों में सरकारी विभागों के लिए जमीन आवंटित कर वहां विभाग के नाम का बोर्ड लगवा लें। सभी तहसीलदार और विकास अधिकारी समन्वय स्थापित कर तैयारी कर लें। इसी तरह गांवों में खेल मैदान, स्कूल भूमि विस्तार एवं अन्य राजकीय प्रयोजन के लिए भूमि चिन्हित कर लें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिविरों में कोई भी अधिकारी गैरहाजिर ना रहे। कोई भी विभाग या कर्मचारी अनुपस्थित रहा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत रोजगार मांगने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोजगार शीघ्र दिया जाए, मेट की नियुक्ति पंचायत समिति से लगाया जाए। भुगतान नियमित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि तय समय सीमा तक काम करने वाले प्रत्येक ग्रामीण का श्रमिक कार्ड बनाया जाए ताकि उसे श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने आवास योजनाओं की भी जानकारी ली।
डॉ. शर्मा ने चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि केकड़ी उपखण्ड क्षेत्र में चिकित्सा विभाग द्वारा बनवाए जा रहे विभिन्न स्तर के भवनों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए। जिन भवनों की नई स्वीकृतियां मिली हैं, उनका काम शीघ्र शुरु किया जाए। उन्होंने केकड़ी अस्पताल में जारी विभिन्न निर्माण कार्यों, आने वाले दिनों में शुरू होने वाले नर्सिंग कॉलेज और अन्य घोषणाओं की भी क्रियान्विति की समीक्षा की। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क और अन्य विभागों से सम्बंधित विकास निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करवाए जाएं।
डॉ. शर्मा ने कृषि, समाज कल्याण, पशुपालन, शिक्षा, विद्युत, सिंचाई, रसद, वन एवं अन्य विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान के साथ ही नियमित रूप से आमजन को राहत प्रदान करें। उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचौली ने कहा कि सभी विभाग ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, राजेंद्र भट्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ