अजमेर (AJMER MUSKAN) । वैशालीनगर सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक वीना बंसल एवम अपूर्वा अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में गणेशजी की प्रतिमा पूजा अर्चना के साथ विराजित की गई । रोजाना एवं संध्या को आरती कर प्रसाद वितरित किया जाता है । महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जाता है।
डॉ वीना चौधरी एवम आभा गांधी ने बताया कि आज क्षेत्र के बच्चो को विभिन्न रोचक एवम मनोरंजक गेम्स खिलाये गए । प्रियंका शर्मा एवम संगीता जैन के अनुसार बच्चो को नए नए शिक्षाप्रद एवम मनोरंजक गेम्स खिलाये गए । प्रश्नोत्तरी, आरती गायन, बैलून डांस, एक मिनिट गेम्स, चेयर रेस, विचित्र वेशभूषा आदि खिलाये गए । प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर लीला अग्रवाल, नगीना चतुर्वेदी, कौशल्या बंसल, अनिता राठी, मंजू सोनी, प्रतिभा जैन सहित कॉलोनीवासी मौजूद थे ।
0 टिप्पणियाँ