Ticker

6/recent/ticker-posts

गणेश उत्सव 2021 : ढोल धमाकों के बीच गणपति विसर्जन


अजमेर (AJMER MUSKAN) ।
वैशालीनगर सागरविहार कॉलोनी स्थित बड़कालेश्वर मंदिर में 10 दिवसीय गणेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । 


कार्यक्रम संयोजक वीना बंसल एवम अपूर्वा अग्रवाल ने बताया कि महोत्सव के अंतिम दिन ढोल धमाकों के साथ गणेश की प्रतिमा को पर्यावरण सरंक्षण को ध्यान रखते हुए पानी के टब में विर्सजन किया गया । ततपश्चात उस पानी को गार्डन में पौधों में डाला गया । महिला मंडल की डॉ वीना चौधरी एवम आभा गांधी ने बताया कि गणेश प्रतिमा को गाजेबाजे के साथ नाचते गाते कॉलोनी में गणपति बप्पा मोरिया, अगले वर्ष तू जल्दी आ के उदघोष के साथ घुमाया गया । क्षेत्र के महिला, पुरषो, बच्चो ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रियंका शर्मा एवम संगीता जैन के अनुसार इस अवसर पर लीला अग्रवाल, नगीना चतुर्वेदी, कौशल्या बंसल, वर्षा लोढ़ा, अनिता राठी, मंजू सोनी, प्रतिभा जैन, विनोद अग्रवाल, पीयूष बंसल, राजेन्द्र गांधी, पिंकल अग्रवाल सहित कॉलोनीवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ