Ticker

6/recent/ticker-posts

गणेश महोत्सव 2021 : छठ पूजा की


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
चांद बावड़ी स्थित हिंगलाज माता दरबार में गणपति उत्सव के अंतर्गत आज गणपति छठ पूजा की गई।


दरबार के प्रवक्ता नानक गजवानी ने बताया कि वाशु भगत व मनोज झामनानी ने गणपति बप्पा व माता रानी के भजन गाये गए। कार्यक्रम के अंत मे विद्या-खेमचंद रामनानी द्वारा प्रसाद का भोग लगाकर वेशनवी रामचंदानी द्वारा गणपति बप्पा की आरती व अराधना की गई।

कार्यक्रम में किशोर विधानी, रमेश भाई, महेश पिंजलानी, सती दादी ने सेवाये प्रदान की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ