सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में लगाई प्रदर्शनी
अजमेर (AJMER MUSKAN)। लायंस क्लब अजमेर द्वारा लायंस भवन में चलाए जा रहे स्थाई प्रोजेक्ट सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में प्रर्दशनी का उद्धाटन करते हुए लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष सीए अजीत अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी एवम आत्मनिर्भर बनाने के लिए यह अच्छा प्रयास है । इससे महिलाएं स्वरोजगार कर आर्थिक लाभ कर सकती है । क्लब अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने कहा कि यहाँ से हर माह 10 महिलाएं प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त कर रही है। प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने सिलाई कर तैयार किये गए वस्त्रों की शानदार प्रदर्शनी भी लगाई ।
संभाग 2 की क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने बताया कि इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । केंद्र में प्रशिक्षण दे रही प्रशिक्षक दधिमती शर्मा का भी माला पहनाकर,शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत मे लायन विष्णु चौधरी ने धन्यवाद दिया । संयोजन सचिव लायन टीकम चंद जैन ने किया । इस अवसर पर लायन एम के राय, एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी, लायन हनुमान दयाल बंसल, लायन संजय शर्मा, लायन दिनेश गुप्ता, लायन अशोक बंसल, लायन अरुण टंडन, लायन नीता भटनागर, लायन शारदा टंडन, हंसराज अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे । प्रशिक्षण में भाग लेने वाली हिना गिद्वानी, मेघांशु कुमावत, निशा गोयल , नेहा भाटी, पूजा वर्मा, श्वेता कुमावत उपस्थित रही।
0 टिप्पणियाँ