Ticker

6/recent/ticker-posts

राजस्थान बोर्ड : प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण परिणाम पूरक अथवा अनुत्तीर्ण घोषित विद्यार्थियों की परीक्षा 7 से


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए पंजीकृत परीक्षार्थी, जिनका कोविड-19 के दृष्टिगत अथवा अन्य किसी अपरिहार्य कारणों से प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने के कारण परिणाम पूरक अथवा अनुत्तीर्ण घोषित हुआ है, बोर्ड ने निर्णय लिया है कि ऐसे परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित होने का एक और अवसर दिया जाये। संबंधित शाला प्रधान ऐसे परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा 7 से 12 सितंबर के मध्य विद्यालय के विषयाध्यापक से संपन्न कराकर बोर्ड को अंक प्रेषित कर सकेंगे।

बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जारोली ने बताया कि बोर्ड परीक्षा वर्ष 2021 के संबंध में कुछ विद्यालयों द्वारा अपने विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के प्राप्तांक ऑनलाइन बोर्ड को नहीं भेजे गये, जिस कारण ऐसे परीक्षार्थियों का परिणाम अब तक लम्बित है। विद्यार्थियों के भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड ने विद्यालयों को निर्देशित किया है कि इनके प्राप्तांक संबंधित शाला प्रधान बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी गाईडलाईन्स के अनुसार 07 सितम्बर से 12 सितम्बर के मध्य बोर्ड को अंक पे्रषित कर सकेंगे। अंक प्राप्त होने के पश्चात् बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों का परिणाम जारी करेगा। जिन परीक्षार्थियों का परिणाम अब तक लम्बित है वे भी ई-मेल पर बोर्ड को सूचित कर सकते है। 

उन्होंने बताया कि स्वयंपाठी परीक्षार्थी, जो पूर्व में बोर्ड द्वारा सम्पन्न कराई गई प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहे थे, ऐसे परीक्षार्थी भी बोर्ड वेबसाईट से परीक्षा केन्द्र की जानकारी कर उक्त अवधि में पूर्व निर्धारित केन्द्रों पर परीक्षा हेतु शाला प्रधान से सम्पर्क कर प्रायोगिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ