Ticker

6/recent/ticker-posts

इंजीनियर दिवस पर इंजीनियरों का किया सम्मान


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
लायंस क्लब अजमेर द्वारा इंजीनियरिंग क्षेत्र से सम्बद्ध अभियन्ताओं का सम्मान कर इंजीनियर दिवस मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में मनाया गया । 

एडिशनल डिस्ट्रिक्ट पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रान्तपाल द्वारा निर्देशित कार्यक्रम के तहत इंजीनियर दिवस मनाते हुए भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया की जयन्ती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।  क्लब अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने बताया कि समारोह में आठ इंजीनियर का सम्मान किया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लघु उद्योग संघ के अध्यक्ष सीए अजीत अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि सशक्त और उन्नत भारत को बनाने में इंजीनियर का योगदान अतुलनीय है। हमे इनका सम्मान कर गौरान्वित है । इन्हें भी देश की रक्षा एवम विकास के लिए हरसंभव सच्चे मन से प्रयास करने चाहिए । कोषाध्यक्ष लायन विष्णु चौधरी ने स्वागत किया । क्लब सचिव लायन टीकमचंद जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया । 

कार्यक्रम में  लायन एम के राय , लायन संजय शर्मा लायन हरीश गर्ग, लायन सतीश भटनागर, लायन नरपत भंडारी लायन मुकुल डानी, लायन दिनेश गुप्ता, लायन अशोक जैन, लायन  अरुण टंडन सहित अन्य उपस्थित थे । 

ये हुए सम्मानित : 

जी डी वृंदानी,  हंसराज अग्रवाल, हरीश रावत, रमेश तापड़िया ,हनुमान दयाल बंसल , हनुमान सिंह राठौड़ ,  भागू इसरानी,  अशोक जालोरी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ