Ticker

6/recent/ticker-posts

दृष्टि सरंक्षण हेतु पत्रक वितरित


नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र 

अजमेर (AJMER MUSKAN) । लायंस क्लब अजमेर द्वारा दृष्टि देखभाल अभियान के तहत पत्रको का वितरण कर आमजन को दृष्टि सरंक्षण के लिए जागरूक किया । डिस्ट्रिक्ट एडिशनल पीआरओ एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि प्रांतीय कार्यक्रम में सेवा सप्ताह के अंतिम दिन नेत्रों के लिए कार्य किये गए । जिसके तहत वैशालीनगर स्थित शहीद भगतसिंह गार्डन, प्रेम उद्यान, गुलमोहर गार्डन, वीर उद्यान में घूमने आने वाले लोगो एवम क्षेत्रवासियों को पेम्पलेट वितरित कर जागरूक किया । 

क्लब अध्यक्ष लायन अशोक पंसारी ने बताया कि पेम्पलेट में आंखों की उचित देखभाल, सावधानी रखने योग्य जानकारी दैनिक दिनचर्या , परीक्षण, कम दृष्टि में आंखों की सुरक्षा कार्य आदि समाहित है । क्लब सचिव लायन टीकमचंद जैन ने बताया कि इस अवसर पर लोगो को नेत्रदान के लिए संकल्प दिलाया । नेत्रदान के फायदे बताते हुए अधिकाधिक नेत्रदान संकल्प पत्र भरने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर लायन एम के रॉय, लायन राजेन्द्र गांधी, लायन टीकमचंद जैन, लायन अशोक गोयल, लायन अंजना गोयल सहित अन्य उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ