अजमेर (AJMER MUSKAN)। घर को स्वर्ग बना देती है बेटियां, बेटियों को जग में आने दो यह मर्मस्पर्शी गीत लाडली घर आश्रम की नन्ही मुन्नी दृष्टिबाधित बालिकाओं ने प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।
विश्व मित्र जन सेवा समिति शास्त्री नगर द्वारा दृष्टिबाधित बालिकाओं के लिए संचालित लाडली घर आश्रम में अजमेर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अतिरिक्त जिला सेशन एवं सत्र न्यायाधीश रामपाल जाट के सानिध्य में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
लाडली घर आश्रम के डॉ कृष्णानंद महाराज ने आश्रम के नन्ही मुन्नी दृष्टिबाधित बालिकाओं का परिचय करवाया एवं भविष्य में उनके द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर न्यायाधीश जाट ने कहा कि दृष्टिबाधित लड़कियों को बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दृढ़ विश्वास कड़ी मेहनत एवं इच्छाशक्ति से हर मुकाम हासिल कर सकता है बेटियां बोझ नहीं है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं एवं भामाशाहओं को लाचार दिव्यांग विकलांग एवं जरूरतमंदों की सहायता करने में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत लाडली घर आश्रम की दृष्टि बाधित बालिकाओं को मास्क वितरित किए।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी राजेंद्र गोयल, रजनीश कुमार, शिव कुमार बंसल, महेश चौहान, सुरेश सोनी, पूर्व पार्षद गणेश चौहान, सुमित मित्तल, पियूष सुराणा, उमेश सोनी, सुशीला गहलोत, अभय मीणा आदि ने दृष्टिबाधित बालिकाओं के साथ समय व्यतीत किया एवं फल वितरित किए।
0 टिप्पणियाँ