Ticker

6/recent/ticker-posts

कोरोना टीकाकरण : अजमेर जिले को मिली 2 लाख वैक्सीन, शुक्रवार को मेगा वैक्सीनेशन डे

जिले में 138 जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन


अजमेर (AJMER MUSKAN)।
कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अजमेर जिले को 2 लाख वैक्सीन की खुराक मिली है। शुक्रवार को मेगा वैक्सीनशन डे के रूप में टीकाकरण किया जाएगा। इनके टीकाकरण के लिए जिले में 138 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए है। यहां सुबह 7 बजे से टीकाकरण आरम्भ किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा की मॉनिटरिंग में अजमेर जिले में वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। चिकित्सा मंत्री ने जिले के प्रत्येक पात्र व्यक्ति से वैक्सीन लगवाने की अपील की। कोरोना के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिए समस्त व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाना आवश्यक है। डॉ. शर्मा के निर्देश पर मुख्यालय से मेगा वैक्सीन डे के अवसर पर जिले को 2 लाख डोज दी गई है। जिले में 138 स्थानों पर वैक्सीन लगेगी। चिकित्सा मंत्री ने अजमेर जिले में महामारी का संक्रमण रोकने के लिए त्रिस्तरीय तैयारी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक वैक्सीन, अस्पतालों में तीसरी लहर से बचाव की पूरी तैयारी और लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन की मॉनिटरिंग एवं वेबसाइट पर अपडेशन प्रक्रिया का पूरा ध्यान रखा जाए। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आरसीएचओ सहित सभी अस्पतालों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मेगा वैक्सीन डे पर अधिकतम पात्र व्यक्तियों को टीके लगाने के लिए कहा गया है।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. स्वाति शिन्दे ने बताया की सभी केन्द्रों पर व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहेगी। जिले में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध है। सभी जगह 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीन उपलब्ध रहेगी। इन टीकाकरण केन्द्रों पर प्रातः 7 बजे से लक्ष्य पूर्ण होने तक टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 22.45 लाख वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। इनमें 16.05 लाख प्रथम डोज और 6.39 लाख द्वितीय डोज शामिल है।

जिले में 138 स्वास्थ्य केन्द्रों पर वैक्सीन की दोनों डोज रहेगी उपलब्ध

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 17 सितम्बर शुक्रवार को जिले में 138 टीकाकरण केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे। अजमेर शहर में 24 तथा जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर 114 स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित होगा।

अजमेर शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 21 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन तथा 3 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोवैक्सीन उपलब्ध करवाई गई है। इसी प्रकार जिले के अन्य स्थानों पर कोविशील्ड के लिए 107 स्वास्थ्य केन्द्रों तथा कोवैक्सीन के लिए 7 स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थापना की गई है। इन केन्द्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पात्र व्यक्तियों के लिए वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज उपलब्ध रहेगी।

कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 127 वैक्सीनेशन सेन्टर

सीएमएचओ डॉ. सोनी ने बताया कि अजमेर शहर के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटड़ा, गढी मालियान, वैशाली नगर, श्रीनगर रोड, कस्तूरबा, पहाड़गंज, रामगंज, डिग्गी बाजार, जेपी नगर मदार, अंदरकोट, अजय नगर, रामनगर, गुलाबबाड़ी, पंचशील, पुलिस लाईन डिस्पेंसरी तथा जेएलएन हॉस्पीटल, सैटेलाईट हॉस्पीटल एवं डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट जीएलओ पर भी कोविशील्ड की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है।

इसी प्रकार ब्लॉक अरांई में 13, भिनाय में 11, जवाजा में 6, ब्यावर शहर में 6, केकड़ी में 15, किशनगढ़ में 13, मसूदा में 10, पीसांगन में 19 एवं श्रीनगर में 14 स्थानों पर टीके लगाए जाएंगे।

कोवैक्सीन के लिए 10 वैक्सीनेशन सेन्टर

डॉ. सोनी ने बताया कि जेएलएन हॉस्पीटल एवं सैटेलाईट हॉस्पीटल के टीकाकरण केन्द्रों पर कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी। रेलवे कार्मिकों व उनके परिजनों के लिए हैल्थ यूनिट रेलवे स्टेशन पर भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध करवाई गई है।

इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जवाजा, बडाखेडा, पीसांगन एवं गुढा तथा अमृतकौर हॉस्पीटल ब्यावर, जिला चिकित्सालय केकड़ी एवं यज्ञनारायण चिकित्सालय किशनगढ में भी कोवैक्सीन की दोनों डोज उपलब्ध रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ